सुनी जन समस्याए
फलसूंड / भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत भाजयुमो नाचना मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी मनोहर सिंह छांयण उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल साँकडा ने नहरी क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याए सुनी | कुमावत ने नाचना अवाय भदडिया सत्याया अजासर दिधु टोटा छांयण इत्यादि कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया एवम् कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें ली वही कार्यकर्ताओं को हमेशा पार्टी हित में काम करने की बात कही और बताया कि युवा ही देश का भविष्य है नाचना बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि नाचना ग्राम में कई दिनों से पेयजल की बड़ी समस्या बनी हुई हैं वहीं अवाय ग्राम में आर ओ प्लांट लगवाने की बात कही वही अवाय में आर ओ प्लांट नहीं होने से अवाय ग्राम की पेयजल सप्लाई नहर से सीधी होती है जिससे ग्राम वासियों को शुद्ध पानी नहीं मिलता है इस सम्बन्ध में कुमावत ने जिला कलेक्टर जैसलमेर को पत्र लिखकर नाचना मे पेयजल व्यवस्था सुधारने एवम् अवाय मे आर ओ प्लांट लगवाने की बात कही कुमावत के साथ कई कार्यकर्ता एवम् युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी साथ रहे कुमावत अभी संगठन मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रहे हैं
