महेश जयंति पर कल निकलेगी शोभा यात्रा
राजसमन्द। समस्त माहेश्वरी समाज राजसमन्द के तत्वाधान में आज विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाज के मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा और लक्ष्मीलाल इनाणी ने बताया कि महेश जयंति के उपलक्ष में किशोरनगर स्थित राजकीय चिकित्सालय में 12 जून रविवार को प्रातः 8 से 12 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी समाज और हर वर्ग के बंधू रक्तदान करेंगे। इसी तरह दिनाक 13 जून सोमवार प्रातः7 बजे से महेश जयंति के पावन पर्व पर विश्वम्बर महादेव मन्दिर से प्रज्ञा विहार तक महेश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
