फ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थान ) 11 जून। किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 16वीं पुण्यतिथि पर आज कांग्रेसजनों द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्वा के साथ याद किया।
कांगे्रस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा क्षेत्र के मसीहा कहे जाने वाले कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजेश पायलट साहब का जन्म 10 फरवरी 1945 को हुआ था। इनके जन्म का नाम राजेश्वर प्रसाद सिंह बिधुडी था। यह गरीब परिवार से थे तथा अपनी मेहनत के बल पर भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर पायलट के पद पर तैनात हुए। इनकी श्री राजीव गांधी जी से मित्रता थी तथा उनके कहने पर ही इनके द्वारा सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया। राजेश पायलट 1980 में लोकसभा चुनाव में भरतपुर से विजयी हुए तथा 1984 में लोकसभा क्षेत्र दौसा से विजयी हुए। पायलट दौसा को राजनीतिक पटल पर लेकर आए। पायलट ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए पूरे देश में लोकप्रियता अर्जित की। आज भी लोगों में उनके राम-राम सा का अंदाज जिंदा है।
मेघवाल ने बताया कि पायलट 1985-1989 के बीच में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री रहे तथा 1987 में जय जवान जय किसान ट्रस्ट की स्थापना की। 1991 में पुनः दौसा लोकसभा सीट पर विजयी हुए तथा 1991-1993 में भारत सरकार में संचार मंत्री रहे। 1993-1995 में मंत्री भारत सरकार आंतरिक सुरक्षा रहे। 1995-1996 तक केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री रहे एवं 1996-1999 तक लोकसभा क्षेत्र दौसा से सांसद रहे। पायलट ने बहुत कम आयु में अपने सियासी सफर को शीर्ष तक पहुंचा दिया था। राजीव गांधी की सोच के अनुरूप उन्होनें पूरे देश में सूचना क्रांति का जाल बिछाया। हमारे प्रिय नेता श्री राजेश पायलट साहब 11 जून 2000 को दौसा जिले के भंडाना में एक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनकी मृत्यु के बाद उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रमा पायलट एवं उनकें पुत्र श्री सचिन पायलट दौसा से सांसद चुने गए।
कांग्रेस द्वारा श्री राजेश पायलट के आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महासचिव कैलाश जैन, गिर्राज शर्मा बटावदा, लोकसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, पार्षद हरिराज गुर्जर, गौरव शर्मा, अखलाक अंसारी, रामहेत मीना, ग्रामीण छात्र संघ अध्यक्ष सोनू मीना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महावीर बैरवा, हिमांशु धाकड़, निर्मल मीना, लोकेश गुर्जर, गिरिश बंकट, रामगोप गुर्जर, मनीष शर्मा, हरिओम गुर्जर, रामनरेश मालव, दिनेश गुर्जर, सुरेन्द्र नागर आदि कांग्रेसजनों ने भाग लिया।