बाल श्रमिकों की समस्या पर विधिक षिविर आयोजित

IMG-20160612-WA0047बाड़मेर / बालश्रम दिवस के उपलक्ष में आज भाडखा गांव में तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर के पैनल अधिवक्ता अमित बोहरा के मुख्य आतिथ्य में कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के सहयोग से बालश्रम दिवस पर बाल श्रमिकों की समस्या पर विधिक षिविर आयोजित किया गया। अधिवक्ता अमित बोहरा ने कहा कि गरीबी व अषिक्षा के कारण लोग अपने बच्चों को स्कुल नही भेजकर होटलों व ढाबों व दुकानों में मजदूरी करने भेज देते है जिसमें बाल श्रम की समस्या आ रही मामूली वेतन पद हम बाल मजदूरी करवाकर बालक का भविष्य चैपट कर देते बालश्रम को रोकने के लिये षिक्षा का रास्ता अपनाना होगा। तालुका विधिक सेवा समिति के अधिवक्ता अमित बोहरा ने श्रमिकों को बताया कि समिति आपको निःषुल्क न्याय देगी।
बालश्रम दिवस की अध्यक्षता कर रहे कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि सरकार की उदासीनता व श्रमिको की लगातार अनदेखी के चलते मजदूरों की औलाद स्कूल छोड़कर बाल मजदूरी को मजबूर हो रही है। प्रषासनिक विफलता के कारण सरकारी स्कूल बंद हो रहे और निजी विद्यालय पनप रहे। इसी कारण गरीब मजदूर की औलाद कचरा बीनकर भूख मिटाता है। मजदूरों को खाद्यय सुरक्षा प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिल रहा गरीबी दूर करने के प्रयास नाकाफी है। बाल श्रम समाज पर कंलक जिसे सरकार गरीबों अषिक्षा दूर करके मिटा सकती है।
महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने कहा कि कमठा मजदूर कारीगर मुसीबत सहकर बच्चों को षिक्षित करे। षिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर के वगालिरियर्स पनाराम सुथार ने कहा कि बाल श्रम से छुटकारा पाना जरूरी है। बच्चों को स्कुल भेजकर इस समस्या से निजात पा सकते है। भाडखा के सामाजिक कार्यकर्ता मोतीराम प्रजापत, मोहनलाल वानर, पदमाराम, अयूब खां, अमर खां, तमाची खां, नेजा खां, ताराराम माराज, चैनाराम प्रजापत, स्वरूपसिह ने विचार रखे। कार्यक्रम में महिला व पुरूष श्रमिको ने भाग लिया।
लक्ष्मण बडेरा
9414391464

error: Content is protected !!