गोपालसिंह जोधा
फलसूण्ड ग्रामीणों ने फलसूण्ड वाटर हेडवर्क्स पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया |ग्रामीण रविवार को सुबह से ही फलसूण्ड वाटर हेडवर्क्स पर पानी को लेकर धरने पर बैठ गये |ग्रामीणों की मांग है की राजमथाई से फलसूण्ड आने वाली मुख्य पाईप लाईन पर कम से कम 200 अवैध कनेक्शन होने से पानी नहीं पहुँच रहा है| ग्रामीणों ने मांग रखी कि जब तक मुख्य लाईन से अवैध कनेक्शन नहीं हटेंगे तब तक धरने से से नहीं हटेंगे| ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के टेंकर भी पैसे से पानी बेच रहे हैं | ग्राम पंचायत फलसूण्ड़, मानासर ,भुर्जगढ के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन देकर बताया कि राजमथाई से फलसूण्ड़ मेन लाइन से अवैध कनेक्शन की हटाने की मांग कर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन के वक्त फलसूण्ड़ ठाकरसाब गगांसिह, भुर्जगढ पूर्व सरपंच हुकमसिंह मानासर समाजसेवी रुपा राम जी प्रजापत प्रथ्वीसिंह जी नेतासर कांग्रेस नेता शिवा राम मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य छोगाराम जी मेघवाल पर्वत सिंह उदय सिंह रतनसिंह जी रावतपुरा ने बताया कि उप तहसील फलसूंड क्षेत्र में गांव व ढाणियों में भयंकर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों को 20 से 25 किलोमीटर के क्षैत्र में जितने में भी अवैध कनेक्शन है उन्हें हटाने की मांग की अधिकारियों ने नायब तहसीलदार ने बुधवार तक ग्रामीणों को अवैध कनेक्शन हटाने का पूरा भरोसा दिलाया ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार तक नहीं हटा हम ग्रामीण चक्का जाम हड़ताल की जाएगी पाईप लाईन पर जगह-जगह अवैध कनेक्शन कर लिये गये ग्रामीणों ने जिससे मुख्य स्थान पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और यहां आस पास में करीब 1000 घरों की आबादी व माल मवेषी अधिक संख्या में है जिससे आने वाले दिनों में यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए तुरन्त प्रभाव से अवैध कनेक्शन हटाने व मूल स्थान पर पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की।
