3 जुलाई को होगा भक्ति रस का महा आयोजन

प्रेम रस बरसे बृज में के जरिए उदयपुर में बरसेगी रसखान की भक्ति रस धारा

उदयपुर , 12 , जून । जगद्गुरु श्री वल्ल्भचार्य महाप्रभु प्रवर्तित श्री मद गोस्वामी श्री द्रुमिल कुमार जी बड़ोदरा – सूरत की अध्यक्षता में गुजरात राज्य संगीत अकादमी के सहयोग से उदयपुर में पहली बार प्रेम रस बरसे बृज में ” का आयोजन होगा ,
आयोजन के संयोजक सुरेश कुमार न्याति ने बताया वल्ल्भचार्य विश्व कल्याण ट्रस्ट बड़ोदरा के सौजन्य से 3 जुलाई को गुजरात संगीत अकादमी के कलाकार उदयपुर के नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में सांयकाल सात बजे यह भव्य होगा ,
आयोजन समिति के मिडिया प्रमुख हेमेंद्र श्रीमाली ने बताया की भव्य नृत्य नाटिका आयोजन में श्री कृष्ण प्रेम रस में आसक्त परम भक्त रसखान जी के जीवन चरित्र को दिव्य नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा
इस भव्य आयोजन को लेकर रविवार को महेष्वरी भवन में विभिन्न समाजों के वैश्णव भक्तों की आयोजित बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश बी शाह , जिलाध्यक्ष जयन्ति भाई पारीख , समाज सेवी जानकी लाल मूंदड़ा , कन्नू भाई , हेमंत चौहान , नवनीत पारीख ,हेमेंद्र श्रीमाली , वैद्य बाल किशन शर्मा , नवनीत गोठी सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किये

सुरेश कुमार न्याति
संयोजक , आयोजन समिति

error: Content is protected !!