बाडमेर। ढाट माहेष्वरी पंचायत बाड़मेर एवं माहेष्वरी सेवा समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में महेषोत्सव 2016 के 8वे दिन शारदा ग्राउन्ड में भव्य सांस्कृतिक संध्य का आयोजन किया गया जिसमें देर रात 1 बजे तक समाज के बंधुओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। समाज अध्यक्ष्ज्ञ श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में महेष वन्दना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। विभिन्न प्रस्तुतियों में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में दिव्यांष शारदा प्रथम, देव राठी द्वितीय, गिनिज समाज वन मिनट पुरूष वर्ग में प्रथम मितुल मथराणी, द्वितीय अंकित मुखी तथा महिला वर्ग में प्रथम भाविका केला, द्वितीय भारती राठी रहे। मन की बात में वन्दना सांझिरा प्रथम, एवं मोहित मथराणी द्वितीय रहे। इसके साथ ही तोल मोल के बोल, दर्षको में प्रष्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता रखी गई।
दर्शक प्रवेष इनामी कूपन प्रतियोगिता में 5 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सेवा समिति के अध्यक्ष रमेष शारदा ने बताया कि समाज के सभी गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम मेूं देर रात तक उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
13 जून सोमवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन प्रात 8 बजे समाज से भवन प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः ढाट पंचायत भवन पहुॅचेगी।
रमेश शारदा
अध्यक्ष
माहेष्वरी सेवा समिति बाड़मेर
9413526249