गोपालसिंह जोधा
फलसूंड भाजयुमो जैसलमेर जिला महामंत्री भेरूसिंह बरडाना जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत एवम् सादा सरपंच भंवर सिंह ने लोहारकी बरडाना चांदसर राठौडा सादा देदोलाई इत्यादि गांवों का किया दौरा। भाजयुमो जिला पदाधिकारियों ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बताया प्रत्येक मजदूर का श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये युवा कार्यकर्ताओं को आगे आकर इस योजना का लाभ अधिक से अधिक दिलवाने का आह्वान किया बैठक में सादा ग्राम पंचायत को नहर से जुड़वाने का मुख्य मुद्दा रहा। युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज भी सादा के ग्राम वासियों को खारा पानी पीना पड़ता है इसलिए सादा को नहर से जोड़ा जाए जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत ने युवा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों एवम् विधायक एवम् सांसद महोदय से मिलकर जल्दी ही सादा को शुद्ध एवम् मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा वही भेरू सिंह बरडाना ने सबको एक साथ एवम् पार्टी हित में कार्य करने का आग्रह किया
