परवन परियोजना शीघ्र प्रारम्भ होगी – डॉ. रामप्रताप

zबारां, 13 जून। राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी परवन सिंचाई परियोजना हेतु वन विभाग को 296 करोड़ रुपए जमा करवा रखे हैं। विभाग की हरी झंडी मिलते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। यह कहना है जल संसाधन विभाग मंत्री डॉ राम प्रताप का।

सोमवार को सर्किट हाउस में डॉ रामप्रताप ने विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओ की प्रगति पर चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि लम्बित परियोजनाओं को शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। इसके लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। परवन पर सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि परियोजना से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात ही सरकार ने वन विभाग को राशि जमा करवाई है। जैसे ही वन विभाग की क्लियरेंस मिलेगी, कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। लंबित नवेली एवं हथियादह परियोजनाओं के बारे में भी उन्होने अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र प्रारम्भ करने की बात कही। विभाग के मुख्य अभियंता सुमनेश लाल माथुर व अधीक्षण अभियंता असीम मार्केण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष 16 को करेंगे जनसुनवाई

फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 13 जून। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह (राज्यमंत्री स्तर) गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सलीम मोहम्मद खान ने बताया कि सिंह बुधवार को सांयकाल बारां सर्किट हाउस पहुंचेंगे एवं गुरुवार प्रातरूकाल 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करेंगे।

खान ने बताया कि सिंह दोपहर बाद 2.30 से 4 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर विमर्श करेंगे। साथ ही 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। राज्य सरकारी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में भी वे अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। तत्पश्चात साढ़े चार बजे पत्रकार-वार्ता करेंगे।

——-

15 से कार्य करेगा बाढ़ नियंत्रण कक्ष

बारां, 13 जून। वर्षाकाल में आपात स्थिति से निबटने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कलेक्ट्रेट में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापित किया गया है जो बुधवार से कार्य करना प्रारम्भ कर देगा। जिला कलक्टर (सहायता) डॉ एस.पी. सिंह ने बताया कि आगामी आदेश तक यह कक्ष लगातार 24 घंटे कार्य करेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है एवं बारां नायब तहसीलदार छीतरलाल कुमावत को सहायक प्रभारी बनाया गया है। तीन पारियों में कार्य करने एवं अवकाश आदि की सुविधा को देखते हुए विभिन्न विभागों के 11 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। ये कार्मिक आपदा संबंधित सूचनाएं आदि प्राप्त कर संप्रेषण का कार्य करेंगे। सबी तहसीलदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करें एवं प्रतिदिन प्रातरू 8 बजे जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दें।

——–

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन हेतु भूमि आवंटित

बारां, 13 जून। जिला कलक्टर डॉ एस. पी. सिंह ने खण्डेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन हेतु भूमि आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भूमि आवंटन की मांग की थी। उसी क्रम में खंडेला गांव में 2 बीघा भूमि की प्रस्तावना की उपखंड अधिकारी की अनुशंषा पर जिला कलक्टर ने यह आदेश जारी किए।

error: Content is protected !!