प्रदेश भर में चल रही वृहद पेयजल परियोजनाओं के कामों में और अधिक गति लाने के लिए ली गई बैठक।
जयपुर, 14 जून। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने प्रदेश में चल रही वृहद पेयजल परियोजनाओं के कामों में और अधिक गति लाने के लिए मंगलवार को समीक्षा बैठक ली।
श्रीमती माहेश्वरी ने जल भवन में आयोजित इस बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों में चल रही वृहद परियोजनाओं के कामों की समीक्षा कर उनकी प्रगति देखी। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। ऐसे में सरकार किसी भी स्तर पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसी व्यवस्था कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा परियोजनाएं समय पर पूरी हो और अधिकाधिक लोग लाभान्वित हों।
जलदाय मंत्री ने कहा कि जो प्रोजेक्ट्स देरी से चल रहे हैं उन फर्मों को काम तय सीमा में पूरा करने की हिदायत दी गई है। अगर फिर भी उनके कामों में विलंब होता है तो ऐसी फर्मों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगह प्रोजेक्ट्स पर बहुत अच्छा काम हो रहा है और फर्मस् समय से पहले ही कार्य पूरा करने की स्थिति में भी हैं। वहीं कुछ प्रोजेक्ट्स में कमी है तो उन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा।
बैठक में सबसे पहले जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, चूरू, कोटा, भरतपुर संभागों में चल रही 52 परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उसके बाद इन क्षेत्रों में काम कर रही फर्मों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत बातचीत और काम में आने वाली समस्याओं को सुना और उन्हें तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि परियोजनाओं के काम तय सीमा में ही पूरे किए जाएं और उनकी आगे समयावधि नहीं बढ़ाई जाए।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि परियोजनाओं के समय से पूरा करने में वन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, विद्युत विभाग की समानांतर स्वीकृति लेने की जरूरत होती है, साथ ही भूमि अधिग्रहण के मामले भी सामने आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा समय लगता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास करें ताकि काम समयावधि में ही पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत बनने वाले सिविल कार्य जैसे फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, स्वच्छ जलाशय आदि के निर्माण में समय अधिक लगता है। ऐसे में इन्हें पहले करवाएं।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी महान्ति, सचिव श्री सुबीर कुमार, मुख्य अभियंता स्पेशल प्रोजेक्ट श्री आर के मीणा, मुख्य अभियंता पीएमसी नागौर श्री महेश कराल और मुख्य अभियंता परियोजना जोधपुर श्री प्रेमसुख शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
