फ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 17 जून । घट्टी ग्राम पंचायत के गांव गजरोन में आज भी यहां के लोगो को सुविधाओँ से वंचित है । गांववासी कालूलाल बंजारा ने बताया कि यहां 80 परिवार निवास करते है । जिसमें सभी बंजारा समुदाय के है । इस गांव के लोगो ने आजतक भी बिजली नहीँ देखी है । अंधरे में अपना जीवन यापन कर रहे है । बिजली के अभाव में इनके बच्चे चिमनी के उजाले में पढ़ते है । यह गांव जंगल में बसा हुआ है । इस कारण हमेशा डर बना रहता है । गांव में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीँ है । ग्रेवल सड़क पर होकर आना जाना पड़ता है । बरसात के मौसम आने जाने में इस गांव के लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है । कीचड़ में होकर आना जाना पड़ता है । 3 हैण्डपम्प लगे हुए है । जिसका पानी इतना गन्दा है, कि लोग पी भी नहीँ सकते मगर यहाँ के लोग इस पानी को पी रहे । हैण्डपम्प में कम कम पानी आता है । लोगो ने बताया कि पानी के आभाव में अब तक 15-20 जानवरों की मौत हो चुकी है । तालाब का पानी भी सुख चूका है । तालाब में अब कीचड़ बचा है । जिसमे जानवर पानी पीने जाते है तो उसमे फंस जाते है । और बे मौत मर रहे है । उन्होंने बताया कि गांव में कक्षा 5 वीं तक स्कूल है । और 5 वीं पास करने बाद इनको ढिकोनिया जाना पड़ता है । ऐसे में बरसात के मौसम में तो बच्चे जा भी नही पाते है । क्योंकि बरसात में रास्ता खराब हो जाता है । उन्होंने कहा कि गन्दा पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ सकते है । एक तरफ जिला प्रसाशन ने कई गाँवो में पानी के लिए टैंकर चला रखे है । और इस गांव के लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीँ हो रहा है । उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में अगर कोई बीमार पड़ जाये तो ले जाना भी मुश्किल होता है । समय रहते प्रसाशन को इस गांव में पानी का टैंकर चालू करना चाहिए । एक तरफ सरकार ने दीनदयाल उपाघ्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत जिन गाँवो में बिजली नही है । उनको जोड़ने का कार्य किया जा रहा है । मगर इस योजना में इस गांव को अभी तक शामिल नहीँ किया गया । इसी तरह अभी भी किशनगंज व् शाहाबाद ब्लॉक में ऐसे कई गांव है, जिनमें अभी तक बिजली नही पहुंची है । इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी राहुल कुमार किशनगंज ने बताया कि सरपंच व् ग्रामसेवक को बोल दिया है की यहाँ तुरंत प्रभाव से पानी का टैंकर चालू किया जावे और जेसे ही आपके द्वारा बताया गया तो मेने टैंकर चालू करवा दिया है । ग्रावण्ड लेवल पर जानकारी लेकर तुरंत प्रभाव से पानी का टैंकर चाऔर अन्य सुविधाओँ के बारे में भी जल्दी ही प्रयास किये जायँगे ।
