श्रमिक जानकारी के अभाव में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है

IMG_20160619_124415बाड़मेर 19 जून
श्रमिक जानकारी के अभाव में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने धारासर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित मजदूर सम्मेलन में कही, मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि श्रमिक कल्याण मण्डल मजदूर के पढाई करने वाले बच्चांे को कक्षा छठी से आठवीं तक लड़की को प्रतिवर्ष नौ हजार तथा लड़के को आठ हजार इसी तरह नवीं कक्षा से बारहवीं तक छात्रा को दस हजार, छात्र को नौ हजार इसी तरह स्नातक में छात्रा को पन्द्रह हजार छात्र को तेरह हजार प्रति वर्ष छात्रवृति देने का प्रावधान है साथ ही आठवीं पास पुत्री के कौषल विकास हेतू 18 वर्ष की होेने पर पचपन हजार की सहायता दी जाती है बडेरा ने कहा कि श्रमिक को खाद्य सुरक्षा में दो रूपये किलो के गेहूं मिलेगें। साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिक भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत तीन लाख तक का इलाज मुफ्त सहायता प्राप्त कर सकेगा, श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति से जोड़कर नौ लाख का बीमा कवर दिया जाता है। श्रमिकों को कल्याणकारी जानकारी से अवगत कराया।
मजदूर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए धारासर ग्राम पंचायत के सरपंच जालाराम ने कहा कि सभी मजदूर अपना पंजीयन कराकर श्रमिक कल्याण की योजनाओं का लाभ उठावंे पंजीयन कराने से मजदूर परिवार लड़की के जन्म पर इक्कीस हजार की सहायता फिर पढाई की सहायता से लाभान्वित किया जाता है।
सम्मेलन को महामंत्री नारायणसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मजदूर वर्ग एक होकर अपने अधिकार प्राप्त करें मजदूर कल्याण की योजना बहुत है जिसे यूनियन कें सहयोेग से लाभ प्राप्त कर सकेंगें। कार्यक्रम को उप सरपंच जैसाराम चैधरी, ओमप्रकाष, दलाराम, ईषाराम मंगल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मंे श्रमिक ने भाग लिया।

लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!