जयपुर, 21 जून। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि योग स्वयं को स्वयं से जोड़ने का काम करता है। योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तंदुरूस्ती भी पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से योग को पूरी दुनिया में अगल पहचान मिली है।
श्रीमती माहेश्वरी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय माहेश्वरी महासभा जोन नं. 4 के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय योग शिविर में बोल रही थीं। तिलक नगर स्थित सी.सै. विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि योग भारत की ही देन है। योग में इतनी खूबियां हैं कि आज पूरा विश्व इसे अंगीकार कर चुका है। योग के जरिए न केवल अच्छा स्वास्थ्य पाया जा सकता बल्कि बीमारियों से दूर रखा जा सकता है।
इस अवसर पर सभी आयु वर्गांे के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में भी योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी काबरा ने की। श्रेत्रीय महासभा के अध्यक्ष श्री आत्माराम काबरा ने धन्यवाद दिया। इस मौके श्री गणेश बांगड, श्री शंकर लाल करवा, श्री अमित गट्टानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
