वर्मा ने संभाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के शासन सचिव का पदभार

phed-Rajasthanजयपुर, 21 जून। आईएएस श्री संदीप वर्मा ने सोमवार को शासन सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के शासन सचिव का पदभार संभाल लिया है। उनका दूरभाष नंबर 0141-2227464 कार्यालय तथा 0141-2741368 निवास का रहेगा।

error: Content is protected !!