वर्मा ने संभाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के शासन सचिव का पदभार June 21, 2016 by associate जयपुर, 21 जून। आईएएस श्री संदीप वर्मा ने सोमवार को शासन सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के शासन सचिव का पदभार संभाल लिया है। उनका दूरभाष नंबर 0141-2227464 कार्यालय तथा 0141-2741368 निवास का रहेगा।