ब्रिलियन्ट स्कूल में मनाया योग दिवस

br6फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 21 जून। न्यू नाॅकोड़ा काॅलोनी स्थित ब्रिलियन्ट पब्लिक सेकेण्ड्री स्कूल में मंगलवार को अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमे पतंजलि हरिद्वार से आए योग षिक्षक अखिल नामा द्वारा बच्चों एवं स्टाफ को योग सिखाया गया। उन्होंने योगा एवं प्राणायाम से जीवन को स्वस्थ बनाने के तरीके बताए और बाबा रामदेव द्वारा निर्देषित सम्पूर्ण योगााभ्यास करवाए। साथ ही बच्चों की लम्बाई व बढ़ाने, दिमाग को संतुलित रखने, पूर्णतया स्वस्थ तथा स्फूर्ति को प्राप्त करने हेतु रोजाना योगाभ्यास जरूरी बताया। स्कूल निदेशक विनोद विजय ने बताया कि विद्यालय में हमेषा प्रार्थना के समय प्राणायाम एवं ध्यान पूरे वर्श करवाया जाता हैं। बच्चों को माईक पर बोलने की कला भी वर्श पर्यन्त सिखाई जाती हैं।

error: Content is protected !!