जयपुर, 14 जून। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने जगतपुरा क्षेत्र के इंदिरा गंाधी नगर में पिछले कई दिनों चल रहे पेयजल संकट के समाधान के लिए हाउसिंग बोर्ड और जलदाय विभाग के अधिकारियों की षुक्रवार को बैठक बुलाई।
श्रीमती माहेष्वरी के निवास पर सम्पन्न हुई बैठक में दोनों विभागों के उच्चाधिकारियों ने आपसी सहमति से यह तय किया कि 20 करोड़ रूपए षेयर कोस्टिंग के और 10 करोड़ रूपए पाइप कार्यों सहित कुल 30 करोड़ रूपए हाउसिंग बोर्ड जलदाय विभाग को देगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड ही योजना को पूर्व की तरह संधारित करेगा। वर्तमान में इंदिरा गांधी नगर को पेयजल के लिए चार एमएलडी पानी की आवष्यकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से इंदिरा गांधी नगर में पेयजल समस्या देखने में आ रही थी। दोनों विभागों में 94 करोड़ रूपए के शेयर कोस्ट को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। जलदाय मंत्री ने प्रेक्टिकल सोच के साथ मामले को किसी भी स्थिति में सुलझाने की मंषा से दोनों विभागों के अधिकारियों को एक साथ बिठाकर आपसी सहमति बनवाई।
बैठक में हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री ओपी मीणा, जलदाय विभाग के शासन सचिव श्री संदीप वर्मा, मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) श्री सीएम चैहान, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री अषोक गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता श्री अनुराग प्रसाद, अधिषाषी अभियन्ता श्री रामरतन डोई समेत कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/06/z50.jpg)