जिला रावणा राजपूत समाज के चुनाव 3 जुलाई को

badmer newsबाड़मेर 24 जून
जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के निर्देषानुसार जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय चुनाव पूर्ण हो चुके है, ब्लाॅक स्तरीय प्रतिनिधि सदस्य की सूची रावणा राजपूत समाज सभा बाड़मेर के नोटिस बोर्ड पर 21 जून को चस्पा कर दी गई है उक्त प्रतिनिधि सदस्य ही 3 जुलाई को जिला अध्यक्ष के चुनाव में भाग ले सकेगें। जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल ने बताया कि जिलाध्यक्ष के चुनाव स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन बाड़मेर में 3 जुलाई को होगें।
जिलाध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने का अधिकार ब्लाॅक अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को रहेगा।

ईष्वरसिंह जसोल
जिला महामंत्री

error: Content is protected !!