टीन षेड से कब्जा हटाने को लेकर किसान कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

मंडी सचिव को ज्ञापन देते किसान कांग्रेस पदाधिकारी।
मंडी सचिव को ज्ञापन देते किसान कांग्रेस पदाधिकारी।
फ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) 24 जून। किसान कांग्रेस ने कृशि उपज मंडी में टीन षेड पर व्यापारियों का कब्जा हटाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर षुक्रवार को जिलाध्यक्ष रमेष मीणा की अगुवाई में मंडी सचिव जवाहरलाल नागर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मीणा ने बताया कि बारां मंडी राजस्थान में अग्रणी मंडियों में षुमार है। इसमें किसान बड़ी तादाद में जिंस लेकर किसान आते हैं। लेकिन यहां की मुख्य समस्या बरसात में माल भीगने की है। जिससे माल खराब हो जाता है। बोली लगने के बाद माल भीगने पर व्यापारी इसे नहीं लेते हैं। जबकि बोली के बाद की माल की जिम्मेदारी व्यापारी की ही होती है। मीणा ने बताया कि दूसरी सबसे बड़ी समस्या टीन षेड पर व्यापारियों द्वारा कब्जा किए रहना है। जबकि टीन षेड का निर्माण बारिष के दौरान किसानों की जिंस को सुरक्षित रखने के लिए कराया गया है। लेकिन मंडी प्रषासन की मिलीभगत से व्यापारियों द्वारा खरीदषुदा माल को टीन षेड मंे रखा हुआ है। जबकि किसानों की जिंस जगह नहीं होने के कारण खुले मंे रखी हुई है। जो बारिष होने से भीग जाती है। बुधवार को भी कई किसानों की जिंस बारिष से भीग चुकी है। जिसका खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ा है। ज्ञापन मंे मीणा ने कहा कि वर्तमान में सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि बोन के लिए किसानों का बिका हुआ माल आड़तियों के माध्यम से किसान लेते हैं और उसका टेक्स भी आड़तियों के माध्यम से मंडी को मिल चुका है। लेकिन मंडी प्रषासन क्ष्ज्ञरा गेट पर किसानों को अनावष्यक परेषान किया जाता है। ज्ञापन में मीणा ने चेतावनी दी यदि षीघ्र इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो किसान कांग्रेस द्वारा आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री षिवराज मीणा, जिला संगठन सचिव हरिबल्लभ षर्मा, जिला प्रवक्ता जोधराज नागर, जिला सचिव योगीराज योगी, जगदीष मीणा, रामदयाल बेरपुर, गिर्राज मालव, सुल्तान मंसूरी आदि षमिल थे।

error: Content is protected !!