राजस्व शिविरों में हजारों प्रकरण निस्तारित

LOK Adalat Camp Kishanganjफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) बारां, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में लगाए गए राजस्व शिविरों में हजारों प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि अभियान से बड़ी संख्या में लोग जु़ड़कर न्याय प्राप्त कर रहे हैं। सोेमवार को बारां उपखंड के लिसाडिया में तहसीलदार कोर्ट के 673, अंता उपखंड के बालदड़ा में एसडीओ कोर्ट के 17 व तहसीलदार कोर्ट के 233 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार छबड़ा के दीलोदा में एसडीएम कोर्ट के 24 व तहसीलदार कोर्ट के 1096 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं किशनगंज के बकनपुरा में एसडीएम कोर्ट के 35 व तहसीलदार कोर्ट के 380 तथा शाहबाद के खुशियारा में एसडीएम कोर्ट के 23 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

आज यहां लगेंगे राजस्व शिविर

मंगलवार को मांगरोल के उदपुरिया, अटरू के खूरी, छीपाबड़ौद के खेडला जागीर, किशनगंज के किशनगंज व शाहबाद के दांता पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व शिविरों का आयोजन कर प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

श्मषानों हेतु भूमि आरक्षित

फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 27 जून। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने अटरू तहसील के ग्राम पंचायत कनोटिया में श्मषानों हेतु भूमि आरक्षित करने के आदेष जारी किए हैं।

सरपंच ग्राम पंचायत कनोटिया के ग्राम नारायणपुरा, रामपुरिया व कनोटिया में श्मषान हेतु भूमि आवंटन की मांग पर उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार की अनुषंषा आधार पर जिला कलक्टर ने उक्त श्मषानों हेतु 0.21, 0.13, 0.11 हैक्टेयर भूमि आरक्षित करने के आदेष जारी किए।

error: Content is protected !!