देश में अमन चैन की मांगी दुआएं
जंगली शाह बाबा दरगाह के महफिल खाने में हुआ अफ्तार
फिल्म निर्माता सरोश खान की ओर से आयोजन
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) कोटा 30 जून। रहमतों व बरकतों के रमजान महिने में रोजा अफ्तार के आयोजनों का सिलसिला जारी है। रमजान महिने के अलविदा जुमा पर हयृमन राईट्स के चैयरमेन व फिल्म निर्माता सरोश की ओर से रोजा अफ्तार का आयोजन हुआ। वल्लभनगर स्थित जंगली शाह बाबा दरगाह के महफिल खाने में आयोजित हूए रोजा अफ्तार में बूंदी शहर काजी शकूर कादरी साहब ने शिकरत की और रोजदारों को रमजान के महीने की फजीलत के बारे में बताया। अफ्तार कार्यक्रम में बडी तादाद में लोग पहुचें और रोजा अफतार कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी, वही महिलाओ ने भी रोजा अफतार कार्यक्रम में बडी तादाद में पहुचकर रोजा अफतार किया।