फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 1 जुलाई । सीसवाली । गत दिनों कांग्रेस ब्लॉक महामन्त्री सोनू गोयल देवरी की की गई हत्या को लेकर अग्रवाल समाज में रोष व्याप्त है । इसको लेकर शुक्रवार को समाज ने जिला कलक्टर बारां के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार हरिप्रकाश गुप्ता को देकर नामजद आरोपियों को तुरंत गिरपतार कर कार्यवाही करने की मांग की । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनको गिरपतार नही किया गया तो समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जावेगा । उन्होंने ज्ञापन में हत्या की सीबीआई जाँच करवाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालो में दानमल गर्ग, विमल अग्रवाल, रम्मू अग्रवाल, बाबूलाल, मोनू बंसल, रिंकू, प्रेम अग्रवाल, कमल, हेमंत गोयल, रूपचंद जैन , ओमप्रकाश आंकड़, पपु जैन, हरीश खंडेलवाल, सुरेन्द्र खंडेलवाल, पीयूष खण्डेलवाल, आदि थे ।
