मुख्यमंत्री ने नही दिखाई मानवीय संवेदना

मृतक सोनू गोयल के परिजनों की नही ली सुध

sonu goyalफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 02 जुलाई। तहसील शाहबाद के कांग्रेस ब्लाॅक महामंत्री सोनू गोयल की गत 25 जून को बारां भाजपा जिलाध्यक्ष नरेषसिंह सिकरवार एवं उसके परिवारजनों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजकीय चिकित्सालय, बारां के मोर्चरी कक्ष के बाहर मृतक सोनू गोयल के परिजनों द्वारा धरना दिया जा रहा है। कांग्रेसजनों द्वारा मानवीयता के नाते पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्षन का समर्थन किया जा रहा है।

कांग्रेस जिला महामंत्री कैलाष जैन ने बताया कि इस नृषंस हत्याकाण्ड में लिप्त नामजद हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने एवं मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने को 7 दिन गुजर चुके है लेकिन पुलिस प्रषासन द्वारा अब तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है तथा मामले में लीफा-पोती कर मुख्य मुल्जिमों को बचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को लेकर बारां जिले के समस्त कस्बों में बंद का भी आयोजन किया जा रहा है तथा इसी कडी में आज छीपाबडौद, मांगरोल व सीसवाली कस्बे भी बंद रहे। बारां जिला सहित झालवाड, कोटा एवं सवाई माधोपुर आदि जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए जाकर नामजद हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्षन किए जा चुके है। इस न्याय की लडाई में आमजन, व्यापारी बंधुओं तथा महाजन समाज द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसके लिए हम उनके आभारी है।

कैलाष जैन ने बताया कि नामजद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर किए जा रहे परिवारजनों द्वारा अब तक मृतक सोनू गोयल की पार्थिक देह का अंतिम संस्कार नही किया है। इस नृषंस हत्याकाण्ड की सम्पूर्ण राजस्थान में मीडिया के माध्यम से खबरें प्रसारित हो रही है। राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधराराजे जिनका प्रदेष का मुखिया होने के नाते यह नैतिक व मानवीय दायित्व बनता था कि वह मृतक सोनू गोयल के परिजनों को इस नृषंस हत्याकाण्ड संवेदना व्यक्त करती। लेकिन श्रीमती राजे द्वारा समस्त मानवीय एवं नैतिक मूल्यों को ताक में रख दिया गया है।

आज राजकीय चिकित्सालय बारां परिसर में धरनास्थल पर आयोजित धरना प्रदर्षन में परिषद सभापति प्रेमषंकर सांखला, पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, एडवोकेट भारत भूषण सक्सेना, पदम जैन, कैलाष जैन महामंत्री, पूर्व सभापति राजेन्द्र भूमल्या, कैलाष पारस, मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, बाबूलाल जैन, अजीतसिंह माथनी प्रधान, नन्दकिषोर मीणा माथना, हंसराज मीणा, राजेन्द्रसिंह नागदा, भारती नागर पार्षद, प्रकाषचन्द नागर, निधी चन्देल प्रधान शाहाबाद, रामहेत मीणा उप प्रधान किषनगंज, भूपेन्द्र दाधीच मांगरोल, रामचरण मेहता ब्लाॅक अध्यक्ष शाहाबाद, संदीप शर्मा ब्लाॅक अध्यक्ष किषनगंज, ओम मिŸाल, सतीष बोरदा, मोहन मीणा उपाध्यक्ष डीसीसी, हाजी सेठ उस्मान पलायथा, मुस्तफा खान अंता, प्रियंका नंदवाना सरपंच पलायथा, रीतू जैन, अषरफ देषवाली, इरफान अंसारी, धर्मचंद जैन, गौरव शर्मा, नरेष गोयल, गोरधन शर्मा, सुरेष सिंघल, खेमराज सिंह रहलाई, लियाकत अली मेव, जाकिर मंसूरी,, बबलू जैन रायथल, लोकसभा उपाध्यक्ष सुनील नागर बामला, भूपेन्द्र सिंह कोयला जिला परिषद सदस्य महेन्द्र चैधरी, सिद्धार्थ नागर, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष लईक भाई चहेड़िया, पूर्व उप प्रधान हरिओम गूप्ता, विरेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, शंकर मीणा सरपंच माथना, बनवारी मीणा माथना, षिवषंकर पार्षद, मुकेष सुमन पार्षद, विष्णु शाक्यवाल, षिवषंकर यादव, योगेन्द्र मेहता, रेवती गेरा, हेमन्त शर्मा नवीन अग्रवाल, त्रिलोक नागर, लोकेष नागर, नरेन्द्रसिंह केदाहेड़ी, हंसराज मीणा बामली सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!