भवरगढ़ तेजाजी डाण्डे के मुख्य रास्ते पर होकर निकलना मुश्किल

1-1फ़िरोज़ खान बारां , राजस्थान ( भवरगढ़ ) 4 जुलाई । भवरगढ़ तेजाजी डाण्डे के मुख्य रास्ते पर होकर निकलना मुश्किल हो रहा है । बस्ती के लोगो ने बताया की यह मुख्य रास्ता है । और इस रास्ते पर अधिकारियो का भी आना जाना बना रहता है । इसी मार्ग पर होकर सरकारी स्कूल के बालक बालिकाओ को गन्दे पानी में होकर जाना पड़ता है । देवीलाल के मकान से नाकेदार के मकान तक कच्चा रास्ता व् नालियां नहीँ होने के बरसात का समूचा पानी भर जाता है । इस कारण पैदल निकलना भी अभी वर्तमान में मुश्किल हो रहा है । दुपहिया वाहन भी नहीँ निकल सकते है । महिलाओ ने बताया कि रास्ते में बरसात का गंदा पानी भरे रहने के कारण हमे अपने कपड़ो को ऊपर करके इस पानी में निकलना पड़ रहा है । यहीं गन्दा पानी भरे रहने के कारण इसमें मक्खी मच्छर पैदा हो गए है । जिस कारण बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है । लोगो ने बताया की ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया गया उसके बाद भी सुनवाई नहीँ हो रही है । बारिश में 4 माह तक अब लोगो को इस गन्दे पानी में होकर आना जाना पड़ेगा । यहीं इस गन्दे पानी में कई बार स्कूली बच्चे गिर तक जाते है । और उनको वापस घर जाकर कपड़े बदल कर आना पड़ता है । इस कारण बस्ती के लोगो को 4 माह तक नारकीय जीवन जीना पड़ता है । बस्ती के लोगो ने बताया की अगर समय रहते इस समस्या का निदान नही हुआ तो ग्राम पंचायत के खिलाफ आंदोलन किया जावेगा । सरपंच धर्मराज चौधरी ने बताया कि भवरगढ़ पंचयात के करीब 130 प्रस्ताव बनाकर भेज रखे । जिसमे तेजाजी डाण्डे का प्रस्ताव भी शामिल है । बजट के आभाव में काम नहीँ हो पा रहे है । आगे से अभी तक कोई बजट नहीँ आ रहा है । जेसे ही बजट स्वीकृत होकर आएगा इस मार्ग का काम चालू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!