सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित

zबारां, 4 जुलाई। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने अपने सुझाव रखे एवं प्रषासन की ओर से त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति बनाए रखने की अपील की गई।

सीएलजी सदस्यों की ओर से तेज गति से दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का सुझाव दिया गया। विषेष कर ईद पर धर्मादा चौराहे से ईदगाह तिराहे तक ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने का सुझाव प्राप्त हुआ। इस पर पुलिस प्रषासन की ओर से उचित व्यवस्था करने का आष्वासन दिया गया। झालावाड़ रोड पर रेलवे फाटक के पास ट्रेफिक नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस कर्मी लगाने के सुझाव पर अमल करने का आष्वासन दिया गया। प्रषासन की ओर से आने वाले त्यौहारों को शांति एवं सदभावना के साथ मनाने की अपील की गई। साथ ही बारिष को देखते हुए घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने की भी अपील की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, एसडीएम कानाराम, डीएसपी ओमप्रकाष गौतम, सीएलजी सदस्य राजेन्द्र शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!