पीएचसी हेतु भूमि दानकर्ता का सम्मान

बारां, 4 जुलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने हेतु चिकित्सा विभाग को 3 हजार वर्गफीट भूमि दान करने वाले दानदाता नवीन कुमार अग्रवाल का जिला कलक्टर ने सम्मान किया। व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अग्रवाल ने जिला कलक्टर को दानपत्र सौंपा। जिला कलक्टर ने पुष्पहार एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। बारां उपखंड अधिकारी कानाराम ने भी इस अवसर पर नवीन कुमार को सम्मानित किया।

नवीन कुमार ने यह भूमि अपनी माता के नाम पर चिकित्सालय बनाने हेतु दान की है। 21 जून को कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर उक्त भूमि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम हस्तांतरित कर दी गई। चिकित्सा विभाग इस पर प्राथमिक चिकित्सालय बनवाएगा जिसका नाम राजकीय गीतादेवी रामस्वरूप गर्ग शहरी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र होगा। प्रतिनिधि मंडल में संस्था धर्मादा अध्यक्ष ललित धक्का, एलपीजी डीलर एसोसिएशन के यशभानुकुमार जैन, मंडी संचालक विमल बंसल, सर्राफा महासंघ के ललित मोहन खण्डेलवाल, जगदीश सिंघल, अशोक गर्ग, लघु उद्योग के हरगोविन्द जैन, बारां व्यापार महासंघ के आकाश, केट जिलाध्यक्ष सतीश खण्डेलवाल आदि शामिल थे।

——

महानरेगा समीक्षा बैठक 13 को

बारां, 4 जुलाई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (महानरेगा) की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में 13 जुलाई को सायं 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बैठक में गत दो वर्षों में इस माह की तुलना में विभिन्न कार्यांे पर श्रमिक नियोजन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, गोदाम निर्माण कार्य, आदर्ष ग्राम पंचायत कार्य, हरितधारा, अपना खेत-अपना काम सहित अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। योजना के तहत लम्बित षिकायतों के निस्तारण पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

——

हज प्रषिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम का ट्रेनिंग कैम्प 21 को

बारां, 4 जुलाई। हज यात्रा 2016 पर जाने वाले हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण, हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान एवं विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देने हेतु एक प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन ईदगाह परिसर झालावाड में 21 जुलाई को प्रातः 9.30 से 4.30 बजे के दौरान किया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गिरजाशंकर मोठीस ने बताया कि कैम्प में झालावाड़ एवं बारां जिले के हाजियों को टीकाकरण, प्रशिक्षण एवं अन्य जानकारी के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। बारां जिले के समस्त हाजी ईदगाह परिसर झालावाड़ उक्त तिथि में उपस्थित होकर प्रशिक्षण कैम्प का लाभ उठावे।

——

मृतक आश्रित को सहायता स्वीकृत

बारां, 4 जुलाई। जिला कलक्टर (सहायता) डॉ. एस.पी. सिंह ने पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले अंता निवासी दीपक मालव के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की है। तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी से प्राप्त आवेदन पत्र मय अनुषंषा के आधार पर यह सहायता स्वीकृत की गई है।

17 व 20 से 27 जुलाई तक होगी प्राध्यापक (स्कूूली शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

zzफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 4 जुलाई । राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से प्राध्यापक (स्कूूली शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2015 जिला मुख्यालय पर 17 व 20 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। 17 जुलाई को एक सत्र में 18 परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार 789 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे वहीं 20 से 27 जूलाई तक 2 सत्रों में विभिन्न विषयों के 6 हजार 504 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को प्रातः 11 से दोपहर 12.30 तक तथा 20 से 27 जुलाई तक प्रातः 9 से 12 व दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 20 जुलाई को राजनीति शास्त्र व इतिहास, 21 को अंग्रेजी व भूगोल, 22 को रसायन विज्ञान व गणित, गृह विज्ञान, 23 को जीव विज्ञान, संगीत, सिंधी व वाणिज्य, दर्शन शास्त्र 24 को हिन्दी व संस्कृत, 25 को समाज शास्त्र व अर्थ शास्त्र, 26 को भौतिक विज्ञान व चित्रकला, 27 को राजस्थानी विषय की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है एवं विभिन्न अधिकारियांे को परीक्षा संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। तैयारियों की समीक्षा हेतु 13 जुलाई को दोपहर 11 बजे बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।

अधिकारियों की नियुक्ति

परीक्षा के आयोजन को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश मालव को परीक्षा का समन्वयक तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शाहिद मोहम्मद खान को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री चौधरी के निर्देशन में परीक्षा सामग्री की सुरक्षा, पुलिस गार्ड व्यवस्था, गश्ती दल व उडनदस्ता दलों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राधीक्षकों व सहायक केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति भी की गई है।

सतर्कता दल गठित

परीक्षा के सफल संचालन व कदाचार मुक्त आयोजन के लिए 3 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। जिनमें प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित 2 अन्य सदस्य सम्मिलित किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में भी नियुक्त किया गया है।

नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा

परीक्षा के लिए मिनी सचिवालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। इसके दूरभाष नंबर 07453-237003 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष 17 से 26 जुलाई तक प्रातः 8 से सायं छह बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः आठ बजे से परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने तथा गोपनीय सामग्री आयोग को प्रस्थान होने तक कार्यरत रहेगा।

अतिरिक्त बसें चलेंगी

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 17 जुलाई को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बारां से अटरू-छबडा, छीपाबड़ौद-हरनावदाशाहजी, मांगरोल-सीसवाली, अंता-पलायथा -कोटा, किशनगंज – रामगढ़, किशनगंज – नाहरगढ़, केलवाडा, शाहाबाद- कस्बाथाना, खानपुर- झालावाड़ रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

——

सोरसन अभयारण्य विकास समिति बैठक आज

बारां, 4 जुलाई। सोरसन ब्रह्माणी माता अभयारण्य विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ एस. पी. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे अमलसरा के पर्यटक हट्स केम्पस में आयोजित की जाएगी। विकास समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि बैठक में गत बैठक कार्यवाही के अनुमोदन के साथ ही प्रस्तावित नए विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2015-16 में समिति कोष से विकास कार्यों पर किए गए व्यय का अनुमोदन किया जाएगा।

——

50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी उड़द की बुवाई

बारां, 4 जुलाई। जिले में मानसून आते ही खरीफ की फसल की बुवाई शुरु हो गई है। कृषि विभाग के अनुमान के अनुसार इस वर्ष दलहन का रकबा बढ़ेगा और लगभग 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द की बुवाई की जाएगी। पिछले साल येलो मौजेक वायरस के प्रकोप के कारण उड़द की फसल के हुए नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

कृषि विस्तार उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों को सलाह दी गई है कि वे एक हेक्टेयर क्षेत्र में 16 से 20 किलोग्राम से ज्यादा बीज की बुवाई नहीं करें। दो कतारों के बीच कम से कम 30 सेंटीमीटर दूरी रखें। यलो मौजेक वायरस के प्रतिरोधी बीज की किस्में ही प्रयोग करें एवं बुवाई से पहले उन्हे उपचारित कर लें। फसल उगने के बाद कीटनाशी का नियमित छिड़काव करें एवं खरपतवार न होने दें। रोग से प्रभावित पत्तियों को तुरंत तोड़कर फैंके। इन सभी उपायों से उड़द की फसल को रोग से बचाया जा सकता है।

फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!