फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 7 जुलाई।
अखिल भारतीय धाकड़ महासभा की आकस्मिक बैठक गुरूवार को धाकड़ छात्रावास में हुई। जिसकी अध्यक्षता ओमप्रकाष धाकड़ सीसवाली ने की। बैठक में उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर एवं भारतीय किसान संघ क प्रांतीय मंत्री षंकरलाल नागर पर बुधवार रात को असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही दोशियों को षीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि षीघ्र ही दोशियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक को जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष धाकड़, महामंत्री हरदयाल नागर, कोशाध्यक्ष प्रभूदयाल नागर, वरिश्ठ उपाध्यक्ष बंषीलाल डाबरी, सचिव सुुरेष नागर, युवा संघ के हिमांषु नागर, छात्र परिशद के हेमराज नागर, छात्र संघ अध्यक्ष रोहित नागर आदि ने विचार विचार व्यक्त किए। बैठक में महासभा की जिला एवं ब्लाॅक कार्यकारिणी, धाकड़ युवा संघ व छात्र परिशद के पदाकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
