शहर से सरहद तक सघन पौधरोपण का अभियान

badmer newsबाड़मेर / सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक डाक बंगलो में सम्पन हुई।बैठक में आगामी कार्यक्रमों के आयोजन और उसकी रूप रेखा पर चर्चा की गयी।।बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी,इंद्र प्रकाश पुरोहित अमित बोहरा,नरेश देव सारण,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिग्विजय सिंह चुली,मगाराम माली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।वही इन कार्यक्रमों को लेकर ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,अनिल सुखानी ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,आज़ाद सिंह राठोड ,से भी चर्चा की जाएगी

बैठक में इसी सप्ताह जोगियों की दड़ी विद्यालय में आयोजित होने वाले चरण पादुका कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया।इस कार्यक्रम के भामाशाह एडवोकेट अमित बोहरा गरीब बच्चों के लिए चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराई जायेगी।इस कार्यक्रम के बाद चरण पादुका के नए कार्यक्रम के लिए स्कूल चिन्हित किये गए।।।ग्रुप द्वारा शीघ्र सघन पौधरोपण का कार्यक्रम शहर से सरहद तक चलाया जाएगा ,साथ ही अगस्त माह में करियर गाइड और मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई ,इससे पहले वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित का जन्मदिन सादगी से मनाया गया

error: Content is protected !!