पूरमपुर भील बस्ती में बंद पड़ा स्कूलफ़िरोज़ खान बारा( शाहाबाद ) 12 जुलाई । कस्वानौनेरा के समीप पूरम पुर गाँव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद होने के कारण विधार्थियौ को बिना शिक्षा लिये घर वापिस लौटना पड़ रहा है हर रोज़ विधार्थि स्कूल तो आते है लेकिन स्कूल बंद देख कर वापिस घर लौट जाते है ग्रमीण जोगमल भील , मल्ला राम , हेम जी श्याम लाल ,तेजा ,दीपा आदि ने बताया कि यह विद्यालय इस सत्र में केवल तीन दिन ही खुला है वार वार अध्यापको को दूर भाष से सम्पर्क करने के बाद भी अध्यापक स्कूल नही पहुँच रहे है ग्रामीणों का कहना है कि इस बात कि सूचना बी ओ शाहाबाद परसादी लाल मेहता को देने के बाद भी कोई शिक्षक स्कूल नही पहुँचा है जानकारी के अनुसार पूरमपूर विद्यालय में दो शिक्षको का स्टाफ है लेकिन समय पर नही आने से ग्रामीणों में काफी रोष है ग्रमीणो ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की माँग की है