ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 16 को एक माह बढ़ाते हुए 31 अगस्त 2016 कर दी गई है

bikaner samacharबीकानेर ( मोहन थानवी )।
अल्पसंख्यक स्कूली छात्रों के लिए मैट्रिक -पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 16 को एक माह बढ़ाते हुए 31 अगस्त 2016 कर दी गई है। अब अल्पसंख्यक स्कूली छात्र 31 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते हैं ।
इस फैसले से देश भर में अल्पसंख्यक वर्ग के लाखों जरूरतमंद छात्रों को लाभ मिलेगा।
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 2016-2017 के लिए कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए केंद्र प्रायोजित मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं कक्षा 11 से 12 के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2016 से बढा कर 31 अगस्त, 2016 तक कर दिया गया है। श्री नक़वी ने कहा कि मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति एवं मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने के सम्बन्ध में देश के विभिन्न राज्यों से लोगों द्वारा मांग की गई थी तथा इस सम्बन्ध में कई सुझाव अल्पसंख्यक मंत्रालय को प्राप्त हुए थे।

यह है उद्देश्य :-
मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को छात्रवृतियां प्रदान करना है। ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें और रोजगार अवसरों को बढ़ाया जा सके।

error: Content is protected !!