किसानों और सरकार के बीच में दूसरे दौर की वार्ता सम्पन्न

badmer newsबाड़मेर 23 जुलाई
आगौर कुड़ला षिवकर किसान संघर्ष समिति और सरकार के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई। आज की वार्ता में किसानों की अधिकतर मांगों पर सरकार सहमत हो गई है बाकी दो मांगों पर कलेक्टर साहब की अध्यक्षता में सोमवार को वार्ता होगी। वार्ता के बाद हुई सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार सहमति दिखा रही है सोमवार को सरकार से अंतिम वार्ता होगी। आन्दोलन प्रभारी दातारसिंह आगौर ने कहा कि आज की वार्ता में मुआवजा और पाॅवर प्लांट में रोजगार के संबंध में स्थानीय लोगों की वरीयता दी जाए। इसकी भी किसान मांग करेगें। खेतपाल बृजवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रेवन्तसिंह कवास, उदेराजसिंह आगौर, बक्तावरसिंह, पदमसिंह कुड़ला, छगनसिंह षिवकर, जोगसिंह आगौर, खीमसिंह, कमलाराम मंसूरिया, भंवरलाल पूनड़, पहाड़सिंह आगौर, ईष्वरसिंह आगौर आदि उपस्थित रहे। किसानों की अगली वार्ता 25 जुलाई को होगी।

error: Content is protected !!