एबीवीपी का सदस्यता अभियान जोरों पर

टोल फ्री नम्बर से जुडने के लिए विद्यार्थियों मे मची होड़

abvp बाडमेर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नये शिक्षा सत्र 2016-17 हेतु राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को बाडमेर शहर सहित कई स्थानों पर सैकडों की संख्या में विद्यार्थियांे को एबीवीपी से संगठन के प्रदेश सहमंत्री नरपतराज मूंढ के नेतृत्व में जोडा गया। एबीवीपी के जिला संयोजक रमेश माकड ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत बाडमेर जिले में दस हजार छात्र-छात्राओं का विद्यार्थी परिषद से जोडा जायेगा तथा 200 सौ प्राध्यापकों को भी एबीवीपी से जोडने का लक्ष्य है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के कई निजी व सरकारी विद्यालयों में संगठन के प्रदेश सहमंत्री नरपतराज मंूढ के नेतृत्व में किसान केसरी विद्यालय, मदर टेरेसा, अपेक्स सीनीयर सैकण्डरी स्कूल, आनन्द विद्या मंदिर, गणेश विद्या मंदिर, महाराजा स्कूल, संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी सहित कई विद्यालयों ममें विद्यार्थियों को संगठन की रीति-निति व कार्य पद्धति की जानकारी देते हुए एबीवीपी के सदस्य बनाए गये। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बाडमेर में एबीवीपी से विद्यार्थियांे को जोडकर संगठन की जानकारी देकर संगठन के सहयोग की अपील की। वहीं इसी सत्र से एबीवीपी से जुडने हेतु ऑनलाईन टोल फ्री नम्बर 18002090930 से करीब एक हजार विद्यार्थियों ने मिसकॉल कर ऑनलाईन सदस्यता ली।

error: Content is protected !!