युवा जनप्रतिनिधियों ने आजमाया भाग्य

IMG_5884बाड़मेर कांग्रेस के युवा नेता एवं एसटी विभाग के जिलाध्यक्ष हनुमान भील ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेषन रोड़ बाड़मेर से अपने द्वितीय पेपर अर्थषास्त्र विषय की परीक्षा दी। साथ ही उन्होनें बताया कि 17 जुलाई से सुषारू रूप से चल रही व्याख्याता परीक्षा का श्रेय बाड़मेर के समस्त प्रषासनिक अधिकारियों, मिडियाक्रमीयों एवं परीक्षा मे तैनात समस्त कर्मचाारियों का आभार प्रकट किया एवं व्याख्याता परीक्षा दे रहे समस्त परीक्षार्थीयों को अग्रीम चयन की बधाई दी।

हनुमान भील
जिलाध्यक्ष
कांग्रेस एसटी विभाग, बाड़मेर

error: Content is protected !!