जयपुर के एन.बी.एफ पब्लिक स्कूल मे आयोजित 10वीं राज्य स्तरीय जूनियर रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई से 25 जुलाई तक किया गया।जहां राजस्थान के विभिन्न जिलो की 12 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे अजमेर टीम पूरी तरह से अजय रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अजमेर जिला रोल बॉल संघ के संचिव किशोर कुमार मारोठियां ने बताया की आज दिनांक 27 जुलाई को अजमेर के स्थानीय इण्डोर स्टेडियम मे सायः 6ः30 बजे विजेता खिलाडीयो का सम्मान व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह के मौके पर विभिन्न खेल प्रेमी व संघ के अधिकारी मौजूद थे। अजमेर जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष सोमरत्न आर्य, टीम कोच, मैनेजर आशा कुमारी व शौकत अली व अभिभावकगण आदी मौजूद थे।
परिणामः- फाइनल मैच मे अजमेर ने सीकर को 5-2 गोल से हराया। सेमीफाइनल मे अजमेर ने जयपुर को 7-0 गोल से हराया।प्रथम मैच मे अजमेर ने भीलवाडा को 11-0 से हराया। दूसरे मैच मे अजमेर ने चूरू को 6-0 से हराया।
विजेता टीम के खिलाडीः- सोफिया गर्ल्स स्कूल से श्रेष्ठा पाण्डे, क्वीन मैरीस स्कूल से सीरत अली, भानुप्रिया चौहान, खुशी शर्मा, खुशी खन्ना, तन्वी भटनागर, नवया खन्ना, प्रेसीडेन्सी स्कूल से पूजा मुंदडा, शुभी डागरा, ऑल सेन्ट्स स्कूल से कशीश दतवानी, हिमाद्री शर्मा, प्रीतिका तारावत।
इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का अवार्ड ऑल सेन्ट्स गर्ल्स स्कूल की कशीश दतवानी को मिला कशशी ने पूरी प्रतियोगिता मे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधीक गोल किए।
इस समारोह के मुख्य अतिर्थी अजमेर नगर निगम के महापोर धर्मेन्द्र गहलोत ने खिलाडियो का अभिनन्दन करते हुए कहा की हम सब को आप पर नाज है मै आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद दिया। इस समारोह मे अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सरक्षक व भारतीय टेबल-टेनीस संघ के महासचिव धनराज चौधरी भी मौजूद थे।
भवदीय
किशोर कुमार मारोठियॉ
सचिव
जिला रोल बॉल संघ अजमेर।
मो0 न0 9024703750