असाडी ऐ इन एम् को वापस लगाया ,चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर

badmer newsबाड़मेर गडरा पंचायत गिराब ग्राम पंचायत के असाडी उप स्वास्थ्य केंद्र की परिचारिका को ग्रामीणों की पुरजोर मांग के बाद चिकित्सा मंत्री के हस्तक्षेप बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुनः पदस्थापित कर दिया ,पूर्व सरपंच हडवंत सिंह भाटी ने बताया की सरपंच की झूठी शिकायत पर असाडी परिचारिका सुनीता को चिकित्सा विभाग ने ऐ पी ओ कर दिया था जिसके विरोध में समस्त ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री से मिल कर उनकी सराहनीय सेवाओ को देखते हुए पुनः असाडी लगाने की मांग राखी जिस पर चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने तत्काल प्रभाव से उन्हें असाडी उप स्वास्थ्य केंद्र पर पद भर ग्रहण के आदेश ,

1 thought on “असाडी ऐ इन एम् को वापस लगाया ,चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर”

  1. यह सब झूठी अफवाएं है कि ग्रामीणों ने परिचारिका सुनीता की मांग की थी किसी भी ग्रामीण ने कोई नहीं की थी ये मांग तो सिर्फ इन्होंने ही की थी जिनके यह परिचारिका खाश है और हमेशा से ये लोग मिलकर मनमानी करते जा रहे है ।

Comments are closed.

error: Content is protected !!