28 जुलाई 2016 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रिजवान खान ने एक बयान जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश के मंदसौर जिलें में मंगलवार को तथाकथित गोमांस की तस्करी की आशंका में विश्व हिन्दू परिषद से जुडी महिलाओं ने दो मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट की गई जो कि निराशाजनक और निंदनीय है एसडीपीआई इस तरह की घटनाओं की कडे शब्दों में भत्र्सना करते हुए निंदा करती है।
उन्होनें कहा कि देश में तथाकथित गांेमांस के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले लगातार बढते जा रहे है दादरी काण्ड से लेकर गुजरात में दलितों पर हुए हमले तथा उसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश की मंदसौर जिले में विहिप की महिलाओं द्वारा ट्रेन में सफर कर रही दो मुस्लिम महिलाओं को पुलिस के सामने मारा गया जो कि देश को शर्मसार करने वाली घटना है जबकि जांच में वहां के गृह मंत्री ने बयान देकर कहा कि उसमें गोमांस नहीं था केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार गोमांस के नाम पर गुण्डागर्दी और जबरन दलितो और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साथे हुए है जिससे गोमांस के नाम पर गुण्डागर्दी करने वाले संगठनों को बल मिल रहा है जिस तरह पूरे देश में जो अस्थिरता का माहौल बन रहा है उससे लगता है कि देश में आजादी के बाद से वर्तमान भाजपा सरकार के काल में दलितो व अल्पसंख्यकों पर जुल्म सबसे ज्यादा हुए है।
फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान