होमगार्ड के डिप्टी कमाण्डेंट को दी भावभीनी विदाई

068 जुलाई। राजस्थान होमगार्ड बारां के डिप्टी कमाण्डेंट बलराम शर्मा की सेवानिवृत्ति पर जिला बारां के होमगार्ड जवानों द्वारा सम्मान किया जाकर भावभीनी विदाई दी।
राजेन्द्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां जिला होमगार्ड कार्यालय में पदस्थापित डिप्टी कमाण्डेंट बलराम शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे है। इसलिए बारां जिले के होमगार्ड जवानों द्वारा गुरूवार को मनिहाराधाम बारां पर विदाई एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बारां जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई होमगार्ड जवानों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में डिप्टी कमाण्डेंट बलराम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोटा जिला हुआ करता था तब बारां जिले में संस्था धर्मादा धर्मशाला के एक कमरे में होमगार्ड कार्यालय की शुरूआत की तथा आज होमगार्ड का काफी व्यापक स्तर पर विस्तार हो चुका है एवं राज्य सरकार के साथ होमगार्ड जवान सभी क्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं दे रहा है। शर्मा ने बारां जिले के जवानों के लिए सेवानिवृत्ति के पश्चात भी हरसंभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। मनिहाराधाम पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में होमगार्ड विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम वैष्णव, चैनसिंह, हैड गणेशराम सहित सैकडों होमगार्ड जवानों द्वारा डिप्टी कमाण्डेंट बलराम शर्मा को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी तथा विदाई कार्यक्रम के बाद सभी ने सहभोज किया।

फ़िरोज़ खान बांरा

error: Content is protected !!