बीकानेर 28/7/16 (मोहन थानवी)। छोटी काशी सदृश्य नगर बीकाणा के संवेदनशील निवासी प्राणी मात्र की सेवा का कोई अवसर हाथ से निकलने नहीं देते । इसी की नजीर आज रेलवे स्टेशन के पास; डाक बंगला और रेलवे आरक्षण कार्यालय से सटे नाले पर देख हर कोई सराहे बिना न रहा । हुआ यूं कि बारिश के दौरान एक सांड नाले में गिरा; वह अपने बचाव व निकलने के यत्न में करीब 50 मीटर तक नाले में घिसटता; चलता रहा। इसी बीच वह लोगों की निगाहों में आ गया और फिर उसे बचाने के प्रयास जोर शोर से शुरू किए। बचव करने वालों में जांबाज जवान भी शामिल हुए।
