शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई के विरोध में कोट गेट पर प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की

DSC_1166बीकानेर 30जुलाई। शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से शनिवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में कोट गेट पर प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। महिलाएं अपने घरो से थाली कटोरी लेकर सड़कों पर उतर आई । शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की अच्छे दिनों का वादा करने वाली मोदी सरकार ने गरीबों की थाली से दाल और सब्जियों को छीन लिया है।सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है। कोई भी सब्जी 80 से 100 रुपए किलो के भाव से कम नही बिक रही है, वही दाल के भाव 120 रुपए किलो हो गये है ।यह गरीब और मजदूर तबके के लिए यह मंहगाई भारी पड़ रही है।बढ़ती महंगाई के दौर में गृहणियों को रसोई चलाना ना मुश्किल गया है। आमजन व घरेलू महिलाएं बढ़ती महंगाई से त्रस्त है । मौजूदा सरकार के रहते कोई राहत नही मिलने वाली है । मंहगाई को लेकर मोदी सरकार की नींद उड़ाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया है।इस अवसर पर महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा सिंह,नीता कौर,मुमताज बानो,जमना देवी वर्मा,राजकुमारी आचार्य,दीपा चौधरी,मनुबानो,रामेश्वरी बिश्नोई,विजयलता,धनी देवी,पप्पी, जशोदा,हसीना बानो,संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!