सखी क्लब ने बांटी निर्धन छात्रों को गणवेष

0129 जुलाई। बच्चों का नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है। विद्यालयों मेें कई ऐसे निर्धन परिवारों के बच्चें अध्ययन कर रहे हैं जो गणवेश खरीद पाने में असमर्थ है। इसी को देखते हुए सखी क्लब बारां द्वारा गणवेश वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सखी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा निर्धन परिवारों के बच्चों को गणवेश वितरण किए जाने का कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुराना थाना बारां में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 55 निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राओं को क्लब द्वारा गणवेशों का वितरण किया गया। श्रीमती भाया ने कहा कि क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है तथा इसी कड़ी में गणवेश वितरण का कार्यक्रम किया। नई गणवेश पाकर बच्चें खुशी से झूम उठे। गणवेश वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवती प्रसाद ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बारां रहे।
प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के लिए जूते तथा कापियों की आवश्यकता जतायी। इस पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती भाया द्वारा शीघ्र ही बच्चों के लिए जूते एवं कापियां उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया।
क्लब सचिव श्रुति गोयल ने कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बीईईओ बारां द्वारा सराहना करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में अधिकांश निर्धन एवं गरीब परिवारों के बच्चे अध्ययन करते है तथा यह गणवेश, काॅपी, जूते आदि खरीद पाने में असमर्थ रहते है। क्लब द्वारा छात्रों के लिए जो गणवेश विरण किया गया है यह सराहनीय कार्य है तथा क्लब समाज सेवा एवं जनहित में इसी प्रकार के कार्य करते रहे। कार्यक्रम के दौरान उर्मिला सिंघल, आशा गोयल, प्रेमलता गोयल, मधु शर्मा, त्रिशला जैन, प्रमिला कासलीवाल, रेखा कासलीवाल, साधना गंगवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!