केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी ने सुने अभाव-अभियोग

minister 2.बीकानेर,30 जुलाई। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को खतुरिया कॉलोनी स्थित सांसद सेवा केन्द्र में आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।
केन्द्रीय राज्यमंत्राी ने सुबह सांसद सेवा केन्द्र में उनसे मिलने आए विभिन्न कर्मचारी संगठनों,जनप्रतिनिधि शिष्टमण्डलों से मुलाकात की और जन समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाने के बात कहीं। राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2006 के चयनित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने चयनित आशार्थियों को नियुक्ति दिलाने, नरेन्द्र कुमार साध ने वायुसेना में एमईएस में मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति दिलाने,टुण्डला अस्पताल (उत्तर-मध्य रेलवे) में कार्यरत स्टॉफ नर्स रमेश छांपा ने उत्तर-पश्चिम रेलवे मण्डल,बीकानेर में स्थानान्तरण करवाने तथा सिंचित क्षेत्रा विकास कार्यालय बीकानेर के कर्मचारियों ने सीएडी फिल्ड टेस्टिंग सर्किल व खण्ड के मुख्यायल को बीकानेर से स्थानान्तरित नहीं किए जाने के लिए ज्ञापन दिए। इसके अलावा केडली के प्रतिनिधिमण्डल ने केडली (नोखा) की उचित मूल्य की दुकान का अनुज्ञापत्रा निरस्त करवाने की मांग की है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया आभार-नगर विकास न्यास की ओर से नौ समाजों और दो समितियों को भवन निर्माण के रियायती दर पर भू-खण्ड दिलाने के लिए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया और उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
नाबार्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रा का हो विकास-केन्द्रीय राज्य वित्त राज्यमंत्राी अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को सांसद सेवा केन्द्र में नाबार्ड के डी.डी.एम. भूपेन्द्र कुमावत को ग्रामीण क्षेत्रा में विकास से संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए ।
केन्द्रीय राज्यमंत्राी ने आर आई डी एफ निधि आर.आई.डी.एफ. अथवा वेयर हाउस इनफ्रास्ट्रक्चर निधि डब्ल्यू आई एफ के अंतर्गत जिले के लिए प्रोजेक्ट पर चर्चा की और फूड प्रोसेसिंग निधि, फूड पार्क के लिए एसपीवी (एस.पी.वी.), ई. शक्ति प्रोजेक्ट (एस एच जी) का डिजिटलीकरण करने का नोट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा नाबार्ड की परियोजनाआंे को लघु, सीमांत किसान,ग्रामीण, लघु, घरेलू इकाइयों के लिए लागू करने के लिए बल दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न प्रायोजित योजनाओं जैसे सोलर पंप, सोलर होम लाइट, डेयरी सेक्टर की परियोजनाआंे पर भी चर्चा की।
कुमावत ने उन्हें नाबार्ड द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के बारे मंे जानकारी दी।

प्रेमचंद्र की जयन्ती पर रविवार को संगोष्ठी
प्रेमचंद्र जयन्ती रविवार को राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
पुस्तकालयाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.मदन केवलिया करेंगे व मुख्य अतिथि डॉ.जसवीर सिंह चावला होंगे। इस अवसर पर शशिप्रभा,रिता आहूजा,डॉ.शकुन्तला राणा,रमेश महर्षि तिलोक चंद गहलोत भी अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास’विनोद’ व उषा किरण सोनी को सम्मानित किया जायेगा।

error: Content is protected !!