मौका परस्तों के दुष्प्रचार से सावधान रहें-सानिवि मंत्री खान
अगले तीन दिन में प्रारम्भ होगा सूरतगढ़-अनूपगढ़ सड़क निर्माण
जयपुर। सूरतगढ़-अनूपगढ़ सड़क निर्माण का प्रारम्भिक कार्य तीन दिन बाद 3 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन मुद्दाहीन कांग्रेस और विपक्ष ने दुष्प्रचार के जरिए इसे मुद्दा बनाकर क्षेत्र में आन्दोलन का माहौल बनाने का विफल प्रयास किया है।
दरअसल वर्ष 2008 से 2013 तक राज्य में कांग्रेस की सरकार रही, उस दौरान भी अनूपगढ़ सूरतगढ सड़क बहुत बेहाल रही। उस समय तथाकथित कांग्रेस नेता चरणदास शर्मा, वाईके आहूजा, श्योपत मेघवाल, सत्यप्रकाष सिहाग, राजू जाट, मंजीत सिंह एवं अजय सहारण आदि ने कभी इस सड़क को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। अब जब वर्ष 2013 के अन्त में भाजपानीत सरकार का गठन राज्य में हुआ तो इस सरकार ने इस बुरे हाल सड़क की सुध लेते हुए इसे सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) से राज्य को हस्तांतरित करवाया और विषेष प्रयासों से इस सड़क के निर्माण एवं पुनरूद्धार हेतु सीआरएफ मद में 291 करोड़ रुपए की राषि स्वीकृत करवाई। राज्य के इतिहास में यह पहली बार होगा जबकि 10 मीटर चौड़ाई की सीसी रोड लगभग 75 किलोमीटर लम्बी स्वीकृत की जाकर निर्माण किया जाएगा।
अब कांग्रेस व विपक्षी दल के लोगों ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इसे बेवजह मुद्दा बनाया है। जबकि इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास हर स्तर पर तेजी से जारी रहे।
अब क्यांेकि अनूपगढ़ सूरतगढ सड़क के निर्माण की सम्पूर्ण प्रकिया पूर्ण होकर कार्य प्रारम्भ होने की प्रकिया शुरू हो गई है तो अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कांग्रेस एवं विरोधी दल घटिया स्तर पर उतर आए हैं, जिसे क्षेत्र की जनता भलीभांति जानती है। अतः कोई भी इनके बहकावे में नहीं आने वाला है। अब केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी एवं राज्य की माननीया मुख्यमंत्री महोदया इस सड़क का शीघ्र ही षिलान्यास करने वाले हैं।