अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सोमवार को शायकालीन राजपुरोहित छात्रावास में वृ़क्षारोपण का आयोजन

177c636f-c765-48b4-9f51-866e75d90525 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बाड़मेर की ओर से सोमवार को शायकालीन राजपुरोहित छात्रावास में वृ़क्षारोपण का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षैत्रीय प्रचारक दुर्गादास मुख्य आतिथ्य में तथा रामसिंह बोथिया की अध्यक्षता में किया गया। एबीवीपी नगर मंत्री मनोज दवे बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए दुर्गादास ने कहा कि वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में तीन पौधे अवष्य लगाने चाहिए। वह उसके देख देख कर उसे बड़ा भी करना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे की महती आवष्यक है। इस दौरान आरएसएस विभाग प्रचारक श्यामसिंह, एबीवीपी जिला संगठन मंत्री अमन गोयल, विभाग प्रमुख, विजेन्द्र गोदारा, भीखसिंह राजपुरोहित, नरपतसिंह, जगदीष राजपुरोहित, विजयराज, दिनेष पालसिंह, पृथ्वीसिंह, जसराज, महेष झुझारसिंह सहित कई जने उपस्थित रहे।

मनोज दवे
नगर मंत्री

error: Content is protected !!