चिकित्सा स्टाफ के आभाव में मौसमी बीमारियो ने घर घर दस्तक दे रखी है

DSCN2014 बारां ( शाहाबाद ) 4 अगस्त । शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में चिकित्सा स्टाफ के आभाव में मौसमी बीमारियो ने घर घर दस्तक दे रखी है । लोगों का कहना है कि गाँवो में नालियो के अभाव में घरों का गंदा पानी व् बारिश का पानी जमा होने के कारण उनमें मक्खी, मच्छर पैदा हो रहे है । इस कारण कई लोगों को मलेरिया बुखार, टाइफाईड, वायरल, खाँसी, जुकाम जैसी बीमारियां से लोग ग्रसित है । जानकारी के अनुसार शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 14 डॉ की पोस्ट है । मगर वर्तमान में एक ही चिकित्सक कार्यरत है । इसी तरह शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 10 उपस्वास्थ्य केंद्र है, जिनमें 20 ए एन एम् की पोस्टिंग है । पर हकीकत में मात्र 3 ए एन एम् ही कार्यरत है । लचर चिकित्सा व्यववस्था होने के कारण क्षेत्र में मौसमी बीमारियां फैल रही है । मामोनी सहरिया बस्ती, पाजनटोरि, मुंडियर, खाण्डा सहरोल,खुसालपुरा ,शुबघरा, मझारी,कसबनोनेरा,बिरमानि, भोयल, गुवांडी, चोरखड़ी,बीलखेड़ा डांग, साँधरी, पठारी, गोगरा, आदि गाँवो में बुखार, मलेरिया, खांसी जुकाम से लोग ग्रसित है । अस्पतालों में मरीजो की भीड़ लगी रहती है । चिकित्सालय में एक ही चिकित्सक तैनात है । यदि चिकित्सक बहार हो तो ऐसे में यहाँ आने वाले मरीजो का उपचार कैसे सम्भव होगा । स्टाफ के अभाव में मरीजो को केलवाड़ा या बारां जाकर उपचार करवाना पड़ता है । इस कारण समय व् धन की बर्बादी होती है । वहीँ लोगों ने बताया की महिला चिकित्सक नहीँ होने से यहाँ की महिला रोगियो को एमपी या बारां जिला चिकित्सालय में जाकर इलाज करवाना पड़ता है । इसी तरह मॉल न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती होने वाले बच्चों को बाल एव शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव में उपचार के लिए आने वाले बच्चों को पर्याप्त उपचार नहीँ मिल पता है । इस कारण चिकित्सकों के अभाव में यहाँ सारी चिकित्सा सुविधाएँ अनुपयोगी साबित हो रही है । रोगियो का कहना है कि अस्पताल में विभिन्न प्रकार की जाँच सुविधाएं है, मगर एक भी जाँच सही निकल पा रही है । किसी मरीज को तो मलेरिया आता है, किसी को हीमोग्लोबिन कम आता है । और अन्य जगह पर जाँच करवाई जाती है, तो वहाँ अलग जाँच आती है । ऐसे में मरीज का सही तरीके से इलाज नहीँ हो पाता है । डॉ की टीम ने मामोनी सहरिया बस्ती में फैल रही मौसमी बीमारियो को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र पर करीब 100 मरीजो को चैक कर निशुल्क दवाइयां दी गयी । अगर इस तरह जहाँ ज्यादा संख्या में मौसमी बीमारियां फैल रही वहाँ जाकर टीम द्वारा इलाज किया जाता है, क्षेत्र के लोगो को काफी राहत मिलेगी । लोगो ने बताया की एक स्पेशल डॉ की टीम का गठन कर गांव गांव में इलाज करना चाहिए । ताकि समय रहते लोगो को समय पर उपचार मिल सके ।और वह परेशान होकर निजी अस्पताल की शरण में जाने को मजबूर है । यहीं नही शाहबाद क्षेत्र में 14 उपस्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के अभाव में बंद पड़े है । इस सम्बन्ध में ब्लॉक सीएमएचओ अटलराज मेहता का कहना है की ब्लॉक में 28 से 30 के आस पास स्टाफ की कमी चल रही है । ऐसे में हमारे पास जो स्टाफ है उससे ही काम चलाना पड़ रहा है ।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!