रूरल शोर्स कॉल सेंटर ने वार्षिक उत्सव मनाया

08बाड़मेर
रूरल शोर्स बाड़मेर ने शुक्रवार को अपने दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव मनाया। मुख्य मैनेजर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रूरल शोर्स एयरटेल मोबाईल कम्पनी के अधीन कार्य करता है जो उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है तथा उनकी समस्याओं को समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत में एयरटैल के सबसे ज्यादा उपभोक्ता है। सहायक मैनेजर भास्कर नागर कोठी ने कहा कि बाड़मेर मंे रूरल शोर्स की स्थापित होने से आम लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। इस दौरान उप मैनेजर अविनाश, अभिषेक, हरिश जाटोल, नितिशा जोशी, जगदिश, आरती, निकिता, अणसी, रेवंत कुमार, प्रभु शर्मा, सुनिता, देवेन्द्र, किशोर, चंदन, विजेन्द्र सहित पुरा स्टाफ मौजूद रहा।

भवदीय
सहायक मैनेजर
भास्कर नागर कोठी
मो.9529483723

error: Content is protected !!