गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा / उप तहसील फलसूण्ड के राजस्व ग्राम खुमानसर में प्रस्तावित शिव मन्दिर में सोमवार को रात्रि आठ बजे से सत्संगत का प्रोग्राम प्रारंभ होगा| मन्दिर के पुजारी श्री पुराराम जाट ने बताया कि श्रावण माह के तीसरे सोमवार को एक शाम महादेव जी के नाम पर सत्संगत का प्रोग्राम रखा गया है |इस सत्संगत में गोयल मण्डली एवम् मूलाराम जाट व डुंगरराम भील के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे वही सोमवार सुबह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत अमरसिंह भवानी सिंह बाबू राम करन सिंह पेहप सिंह भोमसिंह सोनाराम छत्रसिंह हरिसिंह एवम् ग्रामीणों द्वारा शिव लिंग पर अभिषेक भी किया जाएगा|
