मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक स्थानीय महावीर पार्क मंे जिलाध्यक्ष स्वरूपंिसह पंवार की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। कॉलेज इकाई अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से विक्रमंिसह कापराउ को राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में संयुक्त सचिव पद प्रत्याषी घोषित किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष खीमराजसिंह सोढा, जिला मंत्री सोहनसिंह दांता, नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, नगर महामंत्री दीलीपसिंह गोगादे, पंजकसिंह राठौड़, कल्याणसिंह परिहार, देवींिसह राठौड़ आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्वरूपसिंह पंवार
जिलाध्यक्ष
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर