( फ़िरोज़ खान )बारां 19 अगस्त । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कसबनोनेरा में रास्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित स्कूल भवन में आयी दरारें । ग्रामवासियों ने बताया कि यह भवन अभी हाल ही बनकर तैयार हुआ है । उसके बाद भी इसमें अभी से ही बड़ी बड़ी दरारें आ गयी है । फर्श ने बैठक ले ली है । सीढ़िया भी ठीक से बनी हुई नहीँ है ।उन्होंने बताया कि भवन गिरने का खतरा बना हुआ है । और समय रहते प्रसाशन ने ध्यान नहीँ दिया तो कभी भी जनहानि हो सकती है । रमसा के एडीपीसी रामप्रसाद बैरवा बारां ने बताया की ठेकेदार को नॉटिस जारी कर दिया है । और भुकतान रोक रखा है । जब तक शतिग्रस्त भवन का पुनः निर्माण नहीँ करवा दिया जाता तब तक भुकतान नहीँ किया जावेगा । और जल्द ही ठेकेदार को काम शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए है
