( फ़िरोज़ खान )कोटा 19 अगस्त 2016 जिला कोटा पाॅपुलर फ्रन्ट आॅफ इण्डिया की कोटा इकाई की और से दलित व्याख्याता को प्रताडित करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज दिनांक 19 अगस्त 2016 को दोपहर 2ः30 बजे सर्किट हाउस से कलेक्ट्री तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
पाॅपुलर फ्रन्ट के जिला सचिव मुबारिक हुसैन ने बताया कि कोटा जिले के ग्राम देवली मांझी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हिन्दी विषय की दलित व्याख्याता राजेश शाक्य को प्रताडित करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने वालों को गिरफ्तार करने व पीडित राजेश शाक्य को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पाॅपुलर फ्रन्ट के जिलाध्यक्ष शोएब अहमद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा कि दलितों के साथ लगातार हो रही घटनाएं होना स्वाभाविक ना होकर सुनियोजित चाल लगती है आज सवर्णों ने दलितों का बेखौफ होकर शोषण करना शुरू कर दिया है आज देश में दलितों को लज्जित करना और उनका मनोबल करना आम हो गया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाॅपुलर फ्रन्ट आॅफ इण्डिया दलित व्याख्याता राजेश शाक्य के साथ आरएसएस के लोगों के द्वारा सोची समझी नीति के तहत किये गये अत्याचार की कडे शब्दों में निन्दा करती है और कोटा जिला कलेक्टर को प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि दोषी पवन सोनी, रामेश्वर सुमन (सरपंच देवली मांझी), यतीश विजयवर्गीय व अन्य सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द प्रसंज्ञान लेकर इन्हें गिरफ्तार करें जिससे की शहर में इस तरह की घटना की दुबारा पुनरावृत्ति ना हो।
इस विरोध प्रदर्शन में पीडित महिला राजेश शाक्यवाल, टीकम शाक्यवाल, चिरोंजीलाल सामरिया, लेखराज मेघवाल सहित कई दलित मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों ने शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन में लोग नारे लगाते हुए व तख्तियां लेते हुए कलेक्ट्रेट तक पंहुचे व जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।