( फ़िरोज़ खान )बारां 21 अगस्त। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, श्री पाष्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया तथा ब्लाॅक अध्यक्ष किषनगंज संदीप शर्मा द्वारा चेतन गुप्ता पुत्र नगेन्द्र गुप्ता बारां द्वारा मेडिकल काॅलेजों में प्रवेष के लिए ली जाने वाली नीट/एआईपीएमटी 2016 परीक्षा के घोषित परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य श्रेणी में 1287 रैंक एवं 99.745 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त करने पर उनके घर पर जाकर बधाई दी।
भाया दम्पत्ति ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन भारतवर्ष, राजस्थान, आर्मीफोर्स, बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी के मेडिकल काॅलेजों में प्रवेष के लिए होता है। चेतन गुप्ता के मेडिकल काॅलेज में चयन होने पर रविवार को उनके द्वारा चेतन गुप्ता के घर पर पहुंचकर उन्हें तथा उनके माता-पिता को बधाई दी। मेडिकल काॅलेज में चयनित छात्र चेतन गुप्ता का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाते हुए भविष्य में हमेशा सफलता प्राप्त करते रहने की शुभकामनाएं दी।