शांति एवं सौहार्द्र के साथ आयोजित हो डोल मेला

शांति समिति की बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर भी दिए निर्देश

baran samachar( फ़िरोज़ खान )बारां, 22 अगस्त। आगामी 13 सितम्बर से आयोजित होने वाले जिले के प्रमुख आयोजन डोल मेला की तैयारियों को लेकर सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी सौहार्द्र के साथ मेला आयोजित करने पर चर्चा के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए गए।

जिला परिषद सीईओ भगवती प्रसाद कलाल व उपखंड अधिकारी कानाराम ने विभागीय अधिकारियों को मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। नगर परिषद को मेला स्थल एवं शोभायात्रा के मार्ग से अतिक्रमण हटाने तथा आवारा पशुओं को दूर रखने के निर्देश दिए गए। मेला स्थल पर नगर परिषद की ओर से सीसीटीवी केमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। जेवीवीएनएल व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शोभायात्रा में बाधा उत्पन्न नहीं हो इसलिए झूलते हुए बिजली के तार व टीवी आदि के केबल वायर समय रहते ठीक कर लिए जाएं। शहर के प्रमुख मार्गों की सड़कें दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं ऩगर परिषद अपने-अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों को ठीक करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला स्थल पर अस्थाई डिस्पेंसरी स्थापित की जाएगी ताकि मेलार्थियों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। जिला रसद अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मेले में लगने वाली स्टॉल्स पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग न हो। मेला स्थल पर मेलार्थियो हेतु पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी जलदाय विभाग की रहेगी। ट्रेफिक एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव रखे। दोनों ही मुख्य समुदायों के प्रतिनिधियों ने सौहार्द्र कायम रखते हुए ऐतिहासिक महत्व के डोल मेला आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की बात कही। बैठक मे एएसपी मनोज चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!